Delhi Pollution: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, क्या प्रदुषण बढ़ने की असल वजह…

दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दिया दस्तक दे रही है। वैसे-वैसे ही प्रदूषण का स्तर भी हर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लोगो को सांस लेने में तकलीफ शुरू होने लगी है। कोरोना काल में प्रदूषण का ये स्तर धीरे दिए अब लोगो को डरने लगा है।

अक्टूबर के महीने में जब भी प्रदूषण की बात होती है तो केंद्र का निशाना पराली बन जाता है। पड़ोसी राज्यों भी पराली जलने को ही प्रदूषण बढ़ने का एक मात्र कारन मानते है। हालांकि, हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी महज 4 फीसदी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि फिर कौन से कारण हैं जो दिल्ली को प्रदूषण की चपेट में ले लेता है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आमतौर पर अक्टूबर में उत्तर पश्चिम भारत में मानसून की वापसी का वक्त होता है। मानसून के दौरान, हवा की दिशा पूर्व में होती है और बंगाली की खाड़ी के ऊपर से चलने वाली ये हवाएं देश के इस हिस्से में बारिश और नमी लाती हैं। लेकिन जब मानसून खत्म हो जाता है तो हवाओं की दिशा उत्तर की तरफ हो जाती है।

Related Articles

Back to top button