बढ़ते कोरोना मामले के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जारी रहेगी आवाजाही, प्रवेश द्वार पर होगी रैंडम सैंपलिंग : DM

नोएडा : दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण के मामले बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच गए हैं। इस बीच कयास लगाया जा रहा था कि दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही दोबारा बंद कर दी जाएगी, लेकिन जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने इस कयास पर पुर्णविराम लगा दिया है।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही दोबारा बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन नोएडा से दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लोगों का रैंडम सैंपलिंग किया जाएगा। यह सैंपलिंग दिल्ली से नोएडा आने वाले सभी प्रवेश द्वार पर किया जाएगा।
जिला अधिकारी ने बताया कि सैंपलिंग के लिए नोएडा के सभी प्रवेश द्वार पर मेडिकल की टीम उपस्थित रहेगी। जो दिल्ली से नोएडा में आने वाले लोगों का रैंडम सैंपलिंग करेगी और उसकी जांच करेगी।
सुहास एलवाई ने कहा कि बुधवार से जिला प्रशासन एक विशेष अभियान चलाएगा, जिसके तहत टारगेट ग्रुप में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। डिलीवरी बॉय, रिक्शा चालक, दुकानदार सहित सभी लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी

 

Related Articles

Back to top button