देश में दैनिक मामले बढ़कर इतने हजार के पार पहुंचा

नई दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटे में दैनिक मामले 12,689 दर्ज किए गए वहीं राहत की बात यह रही महामारी को मात देने वालों की संख्या में नए मामलों की अपेक्षा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बीच देश में अब तक 20 लाख 29 हजार 419 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,689 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 89 हजार से अधिक हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 13,320 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 59 हजार 305 हो गयी। सक्रिय मामले 768 कम होकर 1,76,498 रह गये हैं । इसी अवधि में 137 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 724 हो गया है।

ये भी पढ़ें-सनी देओल ने दीप सिद्धू को लेकर किया ट्वीट, कह दी हैरान करने वाली ये बात

देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.91 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.65 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 984 सक्रिय मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक 5290 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 71,843 रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.24 लाख हो गया है जबकि 19 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3643 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में इस दौरान 252 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे कुल सक्रिय मामले 45,041 हो गये हैं। वहीं 2106 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद करीब 19.17 लाख हो गयी है जबकि 47 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,862 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 1626 रह गयी है। वहीं सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,820 हो गयी है। दिल्ली में अब तक 6.21 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

Related Articles

Back to top button