कच्चे तेल का उत्पादन दिसंबर में इतने प्रतिशत घटा, जानिए वजह

नई दिल्ली:  देश में कच्चे तेल के उत्पादन में पिछले साल दिसंबर में करीब चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि लक्ष्य के मुकाबले उत्पादन लगभग सात प्रतिशत कम रहा।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आज जारी आँकड़ों में बताया गया है कि गत दिसंबर में कच्चे तेल का उत्पादन 25.56 लाख टन रहा जबकि लक्ष्य 27.44 लाख टन था। दिसंबर 2019 में उत्पादन 26.51 लाख टन रहा था। इसमें ओएनजीसी का उत्पादन 17.01 लाख टन रहा जो एक साल पहले की तुलना में 2.75 प्रतिशत कम है।

ये भी पढ़े-उर्वशी रौतेला जल्द ही एक बायोपिक फिल्म में आएंगी नजर, एक्ट्रेस ने कही ये बात

ऑयल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन 16.18 प्रतिशत बढ़कर 2.41 लाख टन पर पहुँच गया। उत्पादन साझेदारी अनुबंध के तहत आने वाले तेल क्षेत्रों में उत्पादन 11.62 प्रतिशत घटकर 6.14 लाख टन रह गया।

प्राकृतिक गैस का उत्पादन दिसंबर 2020 में 7.11 प्रतिशत घटकर 2424.90 एमएमएससीएम है जो लक्ष्य से 22.94 प्रतिशत कम है। इसमें ओएनजीसी के प्राकृतिक गैस उत्पादन में 7.04 प्रतिशत और उत्पादन साझेदारी अनुबंध के तहत आने वाले तेल क्षेत्रों में 12.22 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं, ऑयल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन 3.10 प्रतिशत बढ़ा।

Related Articles

Back to top button