“कोरोनावायरस एक बड़ी चुनौती लेकिन भारत के लिए एक बड़ा अवसर”, जाने ऐसा क्यों कहा राहुल गांधी ने

पूरी दुनिया में पहले कोरोनावायरस पर राहुल गांधी बीएफ भारत की स्थिति को लेकर लगातार बयान बाजी कर रहे हैं। पिछले दिनों राहुल गांधी ने कोरोनावायरस के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की। इसमें राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई सुझाव भी दिए। ऐसे में राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोनावायरस कि महामारी भले ही एक बड़ी चुनौती है लेकिन यह देश के लिए एक बड़ा मौका भी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोविड-19 महामारी एक बड़ी चुनौती है, लेकिन यह एक अवसर भी है। हमें संकट के समय नवीन समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों के बड़े समूह को तैयार किए जाने की आवश्यकता है।’

बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी ने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी में बहुत अनाज भी पहुंचाया था। उन्होंने कहा था कि अमेठी में कोई भी भूखा नहीं रहेगा। इसलिए उन्होंने अमेठी में राहत सामग्री के साथ साथ अनाज भी भेजा था।

Related Articles

Back to top button