हरियाणा में कोरोना का रिकवरी रेट पहुंचा 90 फीसद के पार

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे संक्रमण की दर में गिरावट आई है तो रिकवरी रेट रिकार्ड स्तर 90.13 फीसद पर पहुंच गया है। यही नहीं दोगुने मामलों की अवधि 33 दिन पर पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि मृत्युदर में हर रोज इजाफा हो रहा है।

पिछले 24 घंटों में 1031 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 34 हजार 909 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि कुरुक्षेत्र व फतेहाबाद में कोई संक्रमित नहीं मिला। इसके साथ ही 1255 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 21 हजार 596 पर पहुंच गई है। अब महज 11822 केस ही एक्टिव हैं। 21 जिंदगियां कोरोना की जंग हार गई तो 275 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 236 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 39 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

सोमवार को 20 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 206, फरीदाबाद में 129, हिसार में 75, सिरसा में 72 व रेवाड़ी में 63 मरीज मिले तो सबसे कम नूंह में 6 तथा चरखी-दादरी में 5 संक्रमित मिले। इसके साथ ही गुरुग्राम में 213, फरीदाबाद में 162, सिरसा में 119, हिसार में 112 तथा सोनीपत में 105 ठीक होकर घर लौटे। अंबाला में 5, जींद में 4, सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर व फतेहाबाद में 2-2 तथा फरीदाबाद व झज्जर में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2040177 पर पहुंच गया है, जिसमें 1899393 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 5875 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.63 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 90.13 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 33 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 80 हजार 480 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1491 (पुरुष 1048 व महिला 443) मौतों से मृत्युदर 1.11 फीसद पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button