ब्राजील से जापान आए 4 लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन

टोक्यो : जापान राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान (एआईआईडी) ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि ब्राजील से जापान आए चार लोग कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं।

एनआईआईडी के अनुसार इस स्टेन में ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में मिले स्टेन के बीच समानता है। नए स्ट्रेन से संक्रमित चारों लोग ब्राजील से गत दो जनवरी को टोक्यो आए थे। इन लोगों का क्वारेंटीन पीरियड के दौरान हानेदा हवाई अड्डे पर टेस्ट किया गया जिसमें यह नए स्टेन से संक्रमित पाए गए।

क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चार संक्रमित में से एक 40 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना का नया स्ट्रेन 2020 के अंत में ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।

Related Articles

Back to top button