कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.80 लाख के पार

पटना । बिहार विधानसभा की चुनावी गतिविधियों के बीच कोरोना का संक्रमण पीछा नहीं छोड़ रहा है। सोमवार को बिहार में कुल 1150 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इन नए मरीजों के साथ बिहार में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब एक लाख, 80 हजार, 032 हो गई है। राज्य में फिलहाल 14,845 कोरोना के मरीज एक्टिव हैं। बिहार में कोरोना से कुल 888 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कुल 1405 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1,64,537 हो चुकी है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ करने में बिहार ने एक नया रिकार्ड बनाया है। राज्य में लगभग 92 प्रतिशत से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कि देश में किसी भी राज्य से अधिक है। इतना ही नहीं, भारत में कोरोना से ठीक होने वाले के आंकड़े से भी बिहार 10 प्रतिशत आगे चल रहा है।  सोमवार को राज्य के दो जिलों में सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना में सर्वाधिक 201 और पूर्णिया में 101 नए मरीजों की पहचान की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,20,464 सैम्पल की कोरोना जांच की गई है। राज्य में अबतक 69 लाख, 90 हजार, 232 सैम्पल की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अररिया में 20, अरवल में 11, औरंगाबाद में 38, बाँका में 9, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 34, भोजपुर में 14, बक्सर में 9, दरभंगा में 34, पूर्वी चंपारण में 23, गया में 39, गोपालगंज में 33, जमूई में 24, जहानाबाद में 41, कैमूर में 8, कटिहार में 8, खगड़िया में 9, लखीसराय में 15,मधेपुरा में 30, समस्तीपुर में 41, मधुबनी में 31, मुंगेर में 16, मुजफ्फरपुर में 65, नालंदा में 42, नवादा में 15, रोहतास में 12, सहरसा में 23, सारण में 21, शेखपुरा में 1, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 23, सीवान में 16, सुपौल में 58, वैशाली में 26 और पश्चिमी चंपारण में 28 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

Related Articles

Back to top button