दिल्ली में कोरोना का सितम, 24 घंटे में आए 23686 नए केस, 240 लोगों की मौत

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के नए आंकड़े फिर से डराने वाले हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरना के 23, 686 नए मामले सामने आए हैं और 240 लोगों की मौत हुई है. अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8, 77, 146 हो गई है. इनमें से 7, 87, 898 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अब तक 12, 361 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह अब बढ़ कर 26.12 प्रतिशत तक पंहुच गई है. दिल्ली में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 76, 887 है. दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5 बजे तक लगाया गया है.

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 महामारी का प्रभावी तरीके से सामना करने के लिए दवा प्रबंधन को लेकर भी कुछ बड़े और अहम कदम उठाए हैं. दिल्ली सरकार ने 29 रेमडेसिविर वितरकों की सूची जारी की है, जिनकी निगरानी ड्रग इंस्पेक्टरों द्वारा की जाएगी और मेडिकल ऑक्सीजन की खरीद और वितरण प्रक्रिया की जांच करने के लिए ऑक्सीजन फिलिंग प्लांटों में 9 अधिकारियों को तैनात किया गया है. रेमेडेसिविर, टोसीलिजुमाब इंजेक्शन और फेविपिरावीर टैबलेट सहित कई दवाओं और इंजेक्शनों की बढ़ती मांग के मद्देनजर सीएम केजरीवाल ने अधिक से अधिक संख्या में जिलों के लिए ड्रग कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जिनके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button