कोयला घोटाला: सीबीआई और ईडी ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर मारे छापे

कोलकाता,  कोयला घोटाला और मवेशियों की तस्करी तथा उनसे संबंधित लेनदेन की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कोलकाता सहित पूरे पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर संयुक्त छापे मारे।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई और ईडी के लगभग 100 कर्मियों ने आज तड़के कुछ स्थानों पर संयुक्त रूप से तथा कुछ अन्य जगहों पर अलग-अलग छापे मारे। रिपोर्ट के अनुसार जांचकर्ताओं ने दक्षिण और मध्य कोलकाता के कुछ हिस्सों, दुर्गापुर और आसनसोल में लगभग 13-14 स्थानों पर छापे मारे।

ये भी पढ़ें-रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल एवं प्रियंका को लेकर कह दी बड़ी बात, जानिए क्या

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियों ने एक व्यवसायी रणवीर बर्नवाल के कार्यालय और घर पर भी छापा मारा जिस पर तस्करी और कोयला घोटाले से मिले पैसे के लेनदेन का आरोप है।
सीबीआई ने शहर के मध्य भाग में डलहौजी में एक चार्टर्ड फार्म पर भी छापे मारे। इसके अलावा चांदनी, काकुरगांची और मानिकतला के कुछ स्थानों पर भी छापे मारे गये।

कोयला तस्करी के आरोपी अनूप मांझी उर्फ ​​लाल, जयदेव मोंडल और उनके साथियों के ठिकानों पर भी छापे मारे गये। आसनसोल की एक विशेष अदालत ने 24 फरवरी को अनूप मांझी की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था।

Related Articles

Back to top button