सीएम योगी आदित्यनाथ 2 दिन के गोरखपुर दौरे पर, लगाएंगे जान दरबार, करेंगे देव-विग्रहों के प्राण-प्रतिष्ठा !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 20 फरवरी को तहसील के बसिया गांव आएंगे। वह गांव में गैलेंट इस्पात लिमिटेड के तरफ से गोद लेकर किए गए पूर्व माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। सीएम के आगमन की भनक मिलते ही प्रशासनिक अमले की भाग-दौड़ तेज हो गई। गैलेंट इस्पात के तरफ से सहजनवां ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसिया को गोद लिया गया है। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय के जीर्णोद्वार में करीब दो करोड़ रुपया खर्च किया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाशिवरात्रि के दिन 21 फरवरी को भरोहिया, पीपीगंज स्थित पीतेश्वरनाथ शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी की माने तो, गोरखपुर में सीएम योगी के पहुचने को लेकर तैयारी पूरी हो गई है और यहा पर चार जजमानो के जरिये मंदिर को बनवाया गया है। कल सहजनवा के बाद सीधे वो मानसरोवर मंदिर आयेंगे। जहां उन्हें देव-विग्रहों के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शिरकत करना है। सूत्रों की माने तो वो कल ही प्राण प्रतिस्ठा के बाद रुद्राभिषेक भी क्र सकते है, उसके बाद मन्दिर के बाकी जगहों का निरिक्षण भी करेंगे, फिर एनी कार्यक्रम में शिकरत करने के बाद सीधे गोरखनाथ मंदिरपहुचेंगे और रात्रि विश्राम मंदिर में करेंगे |

सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है और बाकायदा चप्पे चप्पे पर पैनी नजर बनाई गई है। समय समय पर अधिकारी भी इसका जायजा ले रहे है। मानसरोवर मंदिर में पहुचे नगर आयुक्त अंजनी कुमार ने स्वच्छता को लेकर साफ सफाई को लेकर जायजा लिया और उन्होंने सभी कर्मचारियों को उनकी डियूटी भी समझाई |

गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे है, और इस दौरे में सीएम सबसे पहले सहजनवा में उसके बाद मानसरोवर पहुचेंगे, क्योकि मानसरोवर ही सबसे एहम कर्यक्रम है, जिसको लेकर वो कल आयेंगे, और इस प्रचीन मंदिर के नये रूप और प्राण प्रतिस्ठा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, और फिर वहा हो रहे कामो क भी जायज लेंगे। फिर अगले दिन शिवरात्रि के कार्यक्रम में पीपीगंज जायेंगे क्योकि जो भी पीठाधीश्वर रहा है, वो शिवरात्रि के दिन शिव के उस मंदिर में जरुर जाता है, जिसमे सीएम 21 फरवरी को शिरकत करंगे |

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I

Related Articles

Back to top button