उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा ऐलान , ग्रीष्मकालीन राजधानी चमोली जिले का गैरसैण बनी

उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी के तौर पर चमोली जिले के गैरसैण को हरी झंडी दे दी है. अब से गैरसैण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी होगी. बीते 20 वर्षों से उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जिसकी अपनी स्थाई राजधानी नहीं है. देहरादून को अस्थाई राजधानी के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाता है.

गैरसैण के बाद अब देहरादून ही शायद स्थाई राजधानी होगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसकी अपनी स्थाई राजधानी की घोषणा से पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा हुई है.

उत्तराखंड में बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने इस बजट को बनाने के लिए सैकड़ों लोगों से सुझाव लिए थे. यह बजट आम आदमी की अपेक्षा के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि अगले बरस पलायन रोकथाम योजना सहित कई नई योजनाएं लागू की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button