CM शिवराज ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर स्मरण करते की श्रद्धांजलि अर्पित

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि पर आज उनका स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा कि अपने जीवन का हर पल लोक कल्याण और अंत्योदय की उन्नति के लिए समर्पित कर देने वालीं राजमाता को विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि राजमाता के पुनीत विचारों के आलोक में मध्यप्रदेश का नवनिर्माण निर्बाध गति से सर्वदा होता रहेगा।

ये भी पढ़ें-विश्व में एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना संक्रमित, जानें देश का हाल

वे सरलता, सहजता, संवेदनशीलता और त्याग की प्रतिमूर्ति थीं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी श्रीमती विजयाराजे सिंधिया का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने जनसंघ की विचारधारा के विस्तार के लिए अनेक संघर्ष किए।

वे भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्पद हैं। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर और अन्य नेताओं ने भी राजमाता श्रीमती सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की है। राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य पार्टी नेताओं ने भी विजयाराजे सिंधिया का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

Related Articles

Back to top button