स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य के आह्वान पर कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी अपनी ड्यूटी बिना अन्न ग्रहण किए हुए की। जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भंवर, पूर्व उपशाखा अध्यक्ष नरेंद्र बागड़ी ने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन के 19वें दिन भी कर्मचारियों की बात नही सुनी जा रही है। कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटने का डर है। कर्मचारी उग्र आंदोलन को मजबूर हो रहे हैं।
आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सबसे अग्रिम पंक्ति में रहने के बावजूद उनके साथ जो सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, वो सबको मालूम पड़ गया है। कोई भी अधिकारी यह नहीं चाहता कि चतुर्थ श्रेणी कर्मी आगे बढ़े।

Related Articles

Back to top button