मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा दिल्ली में कोई नहीं मिला इसलिए बाहर से सांसदों की फौज लाई जा रही है

दिल्ली विधानसभा चुनाव अब नजदीक है और दिल्ली में इस समय सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि वह फिर एक बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही हैं। ऐसे में विपक्ष लगातार आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहा है। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उन पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में बीजेपी का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर ही आरोप लगाया है कि “बीजेपी को दिल्ली में कोई नहीं मिला इसलिए बाहर से सांसदों की फौज लाई जा रही है। यह आपके बेटे को हराने आए हैं |” केजरीवाल ने यह सब दिल्ली में एक रैली के दौरान कहा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी, आरजेडी पता नहीं कहां-कहां से पार्टी आ रही हैं हमें हराने के लिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले आपको कहेंगे कि स्कूल खराब है, क्लीनिक खराब है लेकिन आप उनको चाय पिला कर वापस भेज देना | दिल्ली वाले अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो आए तो पूछना कौन से राज्यों से आए हो ? दिल्ली के बारे में कुछ पता है? इन से पूछना आप के राज्यों में बिजली कितने घंटे आती है? उन्हें बताना दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और बिजली फ्री है।

Related Articles

Back to top button