Chhath Puja 2020 : छठ की आज से शुरुआत, प्रशासन ने की पूरी तयारी

Chhath Puja 2020 : लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो रहा है। 4 दिनों तक चलने वाले छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। मंगलवार को जहां पटना डीएम कुमार रवि ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, वहीं प्रशासन की ओर से गाइडलाइन भी जाारी कर दिया गया है। छठ पूजा को लेकर घाट से लेकर सड़क तक पूरी विधि व्यवस्था बनाई गई। कोरोन काल में यह पहली छठ पूजा है। जिससे श्रद्धालुओं पर काफी असर भी पड़ा है। बिहार सरकार ने लोगों से संभवत: घर पर ही छठ पूजा करने की अपील की है। इसके साथ ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं से तालाब किनारे पूजा करने और अर्घ्य के दौरान उसमें डुबकी नहीं लगाने का आग्रह किया है। गृह विभाग के निर्देशों के अनुसार, छठ पर्व के दौरान बुखार से ग्रस्त व्यक्ति, 60 साल से ऊपर के व्यक्ति, 10 साल से कम उम्र के बच्चे व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को छठ घाटों पर नहीं जाने की सलाह दी है।

छठ महापर्व 2020
आवश्यक सूचना
सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन हेतु जिला प्रशासन का आवश्यक सहयोग करें तथा यथासंभव अपने घर पर ही पूजा करें।

Related Articles

Back to top button