लैंड क्रूजर गाडी बेचने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी, एक विदेशी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बुलन्दशहर जनपद की नरौरा थाने की पुलिस व साइबर टीम ने लैंड क्रूजर गाडी बेचने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी नरौरा पावर स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी से करने वाले गिरोह में शामिल एक विदेशी आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर उनके पास से कब्जे से ठगी करने के उपकरण बरामद किये है।

ये है ओला टेक्सी पर ड्राईवर शाहरूख पुत्र गुलजार जो की ग्राम बिलसूरी थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला और हाल फिलहाल में सिग्मा-4 ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-1 जनपद गौतमबुद्धनगर रह रहा है और ये है इसका दूसरा विदेशी साथी वास पैट्रो मवुआ नदिवे किंग पुत्र नदिवे किंग निवासी 1201 ब्यूआ याउड कैमरून देश जो हाल फिलहाल में17ए कैसिया एस्टेट सिग्मा-3 ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-1 ग्रेटर नोयडा में रह रहा है और एक बड़ी यूनिवर्सिटी में एमबीए का स्टूडेंट है। इन दोनों ने व्हाट्सऐप के जरिये बुलन्दशहर जनपद के नरौरा एटॉमिक पॉवर स्टेशन में टेक्नीशियन कर्मचारी अर्जुन को लेंड क्रूजर गाड़ी देने का फर्जी कॉन्ट्रेक्ट लेटर भेज झांसा दिया। इन दोनों ने फर्जी तरीके से झांसा देकर अपने अलग अलग खातों में 27 लाख 58 हजार रुपये जमा करवा लिये जब टेक्नीशियन अर्जुन को कई बार प्रयास के बाद भी गाड़ी डिलीवर् नहीं हुई तो उसने इनको तलाश करना शुरू किया तो इनके फोन भी स्विच ऑफ आने लगे और व्हाट्सएप नंबर भी बदल गया फिर 11 सितम्बर 20 को नरोरा थाने में अर्जुन ने सारे रुपये जमा करने के सबूत और कॉन्ट्रेक्ट कागज दिखाते हुए एफ आई आर दर्ज कराई थाना नरौरा पुलिस और साइबर सेल ने प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर दोनों को तलाश करना शुरू किया और बाद में इन्हें कल ग्रेटर नोएडा से रेस्ट कर लिया इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ओला ड्राइवर इंग्लिश में बोलने में माहिर है और लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है इसी तरीके से मास्टरमाइंड कैमरून देश का निवासी है वह फर्जी लेटर और कॉन्ट्रेक्ट आदि तैयार करने में महारत हासिल है पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद इनको तलाशा और इनके पास से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और दो मोबाइल फोन आदि बरामद किए पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी तलाशने जुटी है।

Related Articles

Back to top button