केंद्रीय लोक सेवा आयोग की परीक्षा अब 10 अक्टूबर को

नयी दिल्ली,  केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 27 जून को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 स्थगित कर दी है और अब यह 10 अक्टूबर को होगी।

आयोग के मुताबिक कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर 27 जून को निर्धारित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गयी है और अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी।
पिछले वर्ष भी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित होने के बाद चार अक्टबूर को करायी गयी थी जबकि मुख्य परीक्षा जनवरी-2021 में संपन्न हुई थी।
आयोग ने कहा है कि पिछले वर्ष के उम्मीदवारों के साक्षात्कार एवं व्यक्तित्व परीक्षण अभी लंबित हैं। साक्षात्कार और सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद ही अगले वर्ष की परीक्षायें आयोजित की जा सकती हैं।
यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा तथा अन्य विशिष्ट सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के वास्ते सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है।

Related Articles

Back to top button