यस बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने एचडीआईएल के प्रमोटर सारंग व राकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया

मुंबई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को एचडीआईएल के प्रमोटर सारंग व राकेश वाधवान के विरुद्ध यस बैंक को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाने के संबंध में मामला दर्ज किया है। इसके बाद सीबीआई ने वाधवान बंधुओं के घर, कार्यालय सहित 10 ठिकानों पर छापा भी मारा है। सीबीआई की छापेमारी देर रात तक जारी है।
सूत्रों के अनुसार यस बैंक घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले की छानबीन में पता चला है कि एचडीआईएल की साझीदार कंपनी मैक स्टार को यस बैंक ने लोन दिया था। इसी वजह से शुक्रवार को सीबीआई ने सारंग बाधवान व राकेश बाधवान के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सारंग बाधवान व राकेश बाधवान इस समय सीबीआई की न्यायिक हिरासत में है। दोनों को यस बैंक घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार सारंग बाधवान व राकेश बाधवान लॉकडाउन में वीवीआईपी पास पर मुंबई से महाबलेश्वर तक की यात्रा की थी। इस मामले में पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button