CAA : दिल्ली से लेकर यूपी में सुरक्षा के पुख्ते इंतज़ाम, भीम आर्मी का जोरबाग में प्रदर्शन जारी

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं | वहीँ आज जुमे की नमाज़ को देखते हुए दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा रखी हुई है | पिछले जुमे पर जिस तरह जगह जगह हिंसात्मक प्रदर्शन किए गए थे उसके मद्देनज़र आज सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं |

उत्तर प्रदेश में आज 21 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है | ताकि लोग किसी भी अफवाह में न पड़े | सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है क्योकि सोशल मीडिया पर लोगो की भड़काऊ पोस्ट के कारण हिंसात्मक प्रदर्शन बढ़ते जा रहे थे | ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटरनेट बंद किया है और जगह जगह पुलिस बल भी तैनात किया हुआ है | साथ ही हर जगह लोगो से अपील की जा रही है की किसी भी हिंसा को अंजाम न दिया जाए |

वहीँ दिल्ली में जामा मस्जिद, सीलमपुर, जोरबाग, ओखला और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आस पास के इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है | इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है | इसी के साथ पुलिस ने इन इलाकों में ड्रोन कैमरा से हर तरफ नज़र बनाई हुई है |

इसी के साथ आज दिल्ली में भीम आर्मी प्रदर्शन कर रही है | जोरबाग इलाके में भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया और उनका कहना है की वो प्रधानमन्त्री निवास तक मार्च निकालेंगे | प्रदर्शन कर रहे लोगो की मांग है की भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को रिहा कर दिया जाए साथ ही जितने भी लोगो को प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार किया गया है सभी को पुलिस रिहा कर दे | इसी के खिलाफ भीम आर्मी आज प्रदर्शन कर रही है |

Related Articles

Back to top button