यह 40 रूपए का इंजेक्शन बचाएगा ब्रैस्ट कैंसर से पीड़ित लोगों की जान !!

ब्रैस्ट कैंसर ट्रीटमेंट : टाटा मैमोरियाल हॉस्पिटल, मुंबई की रिसर्च ने रिसर्च की कि ब्रैस्ट कैंसर पीड़ित लोगों के जाने सिर्फ एक 40 रूपए के इंजेक्शन

ब्रैस्ट कैंसर ट्रीटमेंट : टाटा मैमोरियाल हॉस्पिटल, मुंबई की रिसर्च ने रिसर्च की कि ब्रैस्ट कैंसर पीड़ित लोगों के जाने सिर्फ एक 40 रूपए के इंजेक्शन से बचाई जा सकती है | इंजेक्शन का एक डोस ब्रैस्ट कैंसर के सरे सेल्स को स्टेबलाइज़ कर सकता है | और एक इंजेक्शन सिर्फ और सिर्फ 30 – 40 रूपए का है |

2011 से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने ब्रैस्ट कैंसर के पेशेंट के ऊपर अपनी स्टडी चालू करि | स्टडी के अंदर पुरे देश से 11 कैंसर सेंटर्स शामिल थे |

डॉक्टर सुदीप गुप्ता, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के प्रोफेसर ( टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ) ने कहा है की या इंजेक्शन ब्रैस्ट कैंसर का इलाज करने के लिए राम बांड हो सकता है | ये इंजेक्शन का इस्तेमाल से हम ब्रेस्ट कैंसर का बहुत जल्द इलाज कर सकते हैं | डॉक्टर सुदीप गुप्ता का यह भी दवा है की हम इस इंजेक्शन से हरेक साल 1 लाख ज़िंदगियाँ बचा सकते हैं |

Related Articles

Back to top button