चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, जेपी नड्डा की अहम बैठक में पहुंचे अमित शाह

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वैक्‍सीन अभियान (Corona Vaccine Campaign) में तेजी लाने और अगले साल पांच राज्‍यों में होने वाले की तैयारियों को देखते हुए बीजेपी (BJP) मुख्यालय में आज एक अहम बैठक चल रही है. बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की ओर से बुलाई गई बैठक में सभी राज्‍यों के महासचिवों और कुछ उपाध्‍यक्ष को भी बुलाया गया है. जानकारी मिली है कि बैठक में गृहमंत्री अमित शाह (JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) भी पहुंच चुके हैं.

बता दें कि अगले साल होने वाले पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इसी के साथ जिस तरह से कोरोना के तीसरी लहर की आहट सुनाई दे रही है, उसे देखते हुए सरकार की कोशिश है कि जल्‍द से जल्‍द ज्‍यादा भारतीयों को कम से कम कोरोना की एक डोज लगाई जाए. जानकारी के मुताबिक, बैठक तय समय पर सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि ये मीटिंग सुबह से शाम तक चल सकती है.बैठक में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, किरेन रिजिजू और मनसुख मंडाविया, भूपेन्द्र यादव,अरुण सिंह, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत कई नेता और मंत्री शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button