बिहार चुनाव : RJD ने नए चेहरों को विधानसभा चुनाव में दिया मौका , जानें किन्हें मिली सीट

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी की तरफ से लगातार नए चेहरों को विधानसभा चुनाव में मौका दे रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी जिले की चर्चित मुखिया रितु जायसवाल को आरजेडी का उम्मीदवार बनाया है। रितु जायसवाल परिहार सीट से आरजेडी की कैंडिडेट होगी और उन्होंने अपना सिंबल भी पटना पहुंच कर ले लिया है। जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद ऋतु जयसवाल लगातार आरजेडी के संपर्क में थी और आखिरकार उन्हें तेजस्वी यादव ने कैंडिडेट बनाया। उधर आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे चेतन आनंद को भी आरजेडी का सिंबल मिल गया है। चेतन आनंद शिवहर विधानसभा से आरजेडी के उम्मीदवार होंगे, उन्होंने भी तेजस्वी यादव से अपना सिंबल ले लिया है.

विधान सभा चुनाव में जहां प्रत्याशी टिकट लेने के लिए मारामारी करते है कई हथकंडे अपनाते है लेकिन मीनापुर के जदयू उमीदवार ने टिकट मिलने के बाद अपना सिम्बल लौटा दिया और चुनाव न लड़ने का फैसला लिया।दरअसल पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा को मीनापुर से टिकट मिला था और सिम्बल भी मिल चुका था लेकिन वो कुढ़नी से लड़ना चाहते थे।और कुढ़नी से टिकट नही मिलने पर वो सिम्बल लौटा रहे है।पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पार्टी इनके निर्णय का सम्मान करती है कि इन्होंने ऐसा फैसला लिया है ।गलती से मनोज कुमार के बदले मनोज कुशवाहा को सिम्बल मिल गया था।आज मनोज कुमार को मीनापुर से सिम्बल दिया गया है।सांसद आर सी पी सिंह ने भी मनोज कुशवाहा की तारीफ की और कहा कि पार्टी चुनाव के बाद इसपर विचार करेगी और उनको महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा।मनोज कुशवाहा के स्थान पर मनोज कुमार को टिकट मिला है उन्होंने नीतीश कुमार का धन्यवाद दिया ।मनोज कुमार जदयू किसान प्रकोष्ट के अध्यक्ष रह चुके है।

Related Articles

Back to top button