सोने-चांदी के दामों में बड़ी बढ़त, इतने हजार के पार पहुंचे दाम

मुंबई , विदेशों में पिछले सप्ताह दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भी सोने चांदी के भाव बढ़ गये।


गत सप्ताह एसीएक्स वायदा बाजार में सोना 438 रुपये यानी 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर 49,140 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। सोना मिनी भी 386 रुपये की साप्ताहिक बढ़त के साथ 49,131 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।

ये भी पढ़ें – खाद्य तेलों, गेहूँ के भाव चढ़े, चीनी, चना कमजोर, दालों में घटबढ़


अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पीली धातु में तेजी रही। सप्ताह के दौरान सोना हाजिर 28.50 डॉलर यानी 1.54 प्रतिशत मजबूत हुआ और शुक्रवार को 1,856.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 27.80 डॉलर की मजबूती के साथ 1,855.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर सप्ताह के दौरान 0.72 डॉलर यानी 2.82 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।


घरेलू स्तर पर एमसीएक्स में चांदी 1,875 रुपये यानी 2.89 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 66,642 रुपये प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 1,963 रुपये उछलकर 66,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई।

Related Articles

Back to top button