Bhopal: 2024 तक इस राज्य के सभी गांवों को मिलेगा नल से जल

Bhopal,मध्यप्रदेश राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत मध्यप्रदेश के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय करवाने के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है।

Bhopal आधिकारिक जानकारी के अनुसार

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित इस कार्य को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 को लक्ष्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्र की जलप्रदाय व्यवस्था पर कार्य कर रहा है।

ये भी पढ़े-Bhandara अग्निकांड के प्रभावितों के लिए पीएम मोदी देंगे इतने लाख रूपये का मुआवजा

प्रदेश के सभी ग्रामों में जलप्रदाय व्यवस्था के लिए बनाई गई योजनाओं पर विभागीय अमले द्वारा कार्य किये जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित प्रथम चरण में दो जिलों निवाड़ी और बुरहानपुर के सभी ग्रामों में प्रत्येक परिवार को 31

मार्च तक नल कनेक्शन से जलप्रदाय किए जाने की दिशा में सुनियोजित प्रयास कर रहा है।

निवाड़ी जिले में कुल 253 आबादग् राम हैं, जिनमें 71 हजार 715 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं।

ये भी पढ़े-प्रयागराज माघ मेला के लिए नहीं चलेंगी ये ट्रेने,जानिए वजह

इस योजना के पूरा होते ही 3 लाख 88 हजार ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय शुरू हो जायेगा।

अब तक जिले के 32 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है,

शेष 221 ग्रामों में योजना के तहत तेजी से कार्य हो रहा है।

जिले में ग्रामीण जलप्रदाय योजना के तहत 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

Bhopal बुरहानपुर जिले में कुल 255 आबादग्राम

इसी तरह बुरहानपुर जिले में कुल 255 आबादग्राम हैं, जिनमें 1 लाख 06 हजार 282 घरेलू नल कनेक्शन दिए जाना हैं।

इस योजना के पूरा होते ही 5 लाख 30 हजार 877 आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय शुरू हो जायेगा।

जल जीवन मिशन के तहत बुरहानपुर जिले में सितंबर 2020 से कार्य शुरू किए गये थे।

अब तक जिले के 60 ग्रामों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की जा चुकी है,

शेष 195 ग्रामों में योजना के तहत तेजी से कार्य हो रहा है।

Related Articles

Back to top button