भोजपुर : महंत की हत्या कर मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति डकैती करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने सात साल बाद किया गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस को आज एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी । गुप्त सूचना के आधार पर 7 साल से फरार दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अगिआंव बाजार थाना के बैना जमनी नहर के पास अवैध हथियारों से लैस होकर कुछ फरार अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते हैं पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की और बैना जमनी नहर के पास पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उनके पास से 1 कार्बाइन मोडिफाइड देशी कट्टा,1 देशी कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस बरामद किया। इस घटना की जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पकडे गए दोनों अभियुक्त शिव यादव और बालक पासवान अंतर राज्य कुख्यात एवं पेशेवर डकैत हैं जिनके विरुद्ध भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, छपरा एवं अरवल सहित उत्तर प्रदेश के बलिया एवं गाजीपुर में लूट डकैती हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इन डकैतों के ऊपर साल 2013 में अगिआंव बाजार थाना के पिटरो गांव में मंदिर में घुसकर महंत की हत्या कर अष्टधातु की राम लक्ष्मण एवं जानकी की बेशकीमती मूर्ति को लूट लिया गया था । इस कांड में 4 लोगों को पहले ही कोर्ट के द्वारा आजीवन सजा मिल गई है और यह दोनों अब तक फरार चल रहे थे, इन दोनों के ऊपर कुर्की की करवाई के बाद भी दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सात साल के बाद पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।

रिपोर्ट– राकेश कुमार,आरा

Related Articles

Back to top button