भारतीय रेलवे ने 30 जून से पहले बुक किए गए सभी टिकटों को किया रद्द, टिकटों का किया गया रिफंड

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश मे 75000 से भी ज्यादा कोरोनावायरस मामले दर्ज किए जा चुके है। वहीं इस घातक वायरस के बीच देश में रेल सेवा को शुरू किया गया है। यह श्रमिकों के लिए और कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। वहीं भारतीय रेलवे ने अब 30 जून तक की सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। साथ ही इन टिकटों का पैसा रेलवे रिफंड भी कर दिया है। वही श्रमिक और स्पेशल ट्रेन लगातार जारी रहेंगी।

रेलवे के अनुसार भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है। सभी स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने समयानुसार चलेंगे।

बता दें कि देश में 2 महीने बाद ट्रेन चलाई गई हैं। लेकिन कई लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करवा रखे थे उन टिकटों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने 30 जून तक की बुकिंग रद्द की है और रिफंड भी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button