बाराबंकी : पराली जलाने के मामले में सदमे में आए किसान की हुई मौत, विपक्षी दल सरकार पर हुआ हमलावर

उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के मामले को लेकर बाराबंकी जिले के सुबेहा इलाके के बली गेरावां में मचा कोहराम। किसान प्रदीप सिंह की कुछ दिन पहले हुई मौत के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है लगातार इस मामले को लेकर विभिन्न दलों द्वारा सरकार पर पलटवार किया जा रहा है।मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किसानों को हर प्रकार आर्थिक मदद व किसानों को लाभ पहुंचाने की बात को जोर देते हुए हैदरगढ़ बीजेपी विधायक बैजनाथ रावत ने मृतक किसान के घर पहुंचकर बली गेरावां गांव में किसान के परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने के साथ लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही।उसके बाद भी विपक्ष सरकार को आड़े हाथों लेते हुए किसान की मौत का जिम्मेदार सरकार को एंव उसकी मशीनरी को ठहरा रहे हैं।वहीं हैदरगढ़ तहसील के लेखपाल व अन्य अधिकारियों पर किसान प्रदीप सिंह को धमकी के बाद सदमे में उनकी मौत होने का आरोप रो-रो कर बिलखते परिवारजन लगा रहे हैं।

रिपोर्ट- जितेंद्र शुक्ला, बाराबंकी

Related Articles

Back to top button