बांदा : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बबेरू कस्बे में निकली साइकिल यात्रा

बांदा : जनपद के बबेरू कस्बे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा को लेकर बबेरु के पूर्व विधायक बिशम्भर सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या पर साइकिल यात्रा निकाली गई है। वही केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोला गया है।

आपको बता दें की यह पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कस्बे का है। जहां पर बबेरु के पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई, जिसमें अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा की साइकिल यात्रा 18 अगस्त से जनपद में शुरुआत किया गया था। जिसमें अभी तक तिंदवारी नरैनी विधानसभा मैं गांव गांव जाकर यह साइकिल यात्रा निकाली गई और अब बबेरु विधानसभा में आज से शुरुआत की गई है। वही अखिलेश यादव की सरकार बनने को लेकर लोगों को जन जन तक बात पहुंचाई जा रही है। वहीं पूर्व विधायक विशंभर सिंह यादव ने बताया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर साइकिल यात्रा के प्रभारी आलोक यादव एवं छात्र सभा के प्रदेश सचिव ओम नारायण विदित के साथ सैकड़ों की संख्या पर बबेरू विधानसभा में साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया और इसके साथ ही विधानसभा के गांव गांव तक यह साइकिल यात्रा की जाएगी और जन-जन तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात पहुंचाई जाएगी। वहीं केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा की सरकार के ऊपर भी हमला बोला वही बताया है कि जिस प्रकार से लोगों से झूठे वादे करके सरकार बनाई है, और सरकारी लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। जिससे जनता अब तरह से त्रस्त हो चुकी है। कोरोना के नाम पर लोगों से रुपया वसूला है । जिससे पूरी तरह से यहां की जनता जान चुकी है। और आने वाले 2022 विधानसभा के चुनाव पर मुंहतोड़ जवाब देगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इस मौके पर साइकिल यात्रा के प्रभारी आलोक यादव, छात्र सभा के प्रदेश सचिव ओम नारायण विदित, तिन्दवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वरुण यादव, बबेरु नगर अध्यक्ष दिलीप सोनी, के के महंत, नरेंद्र यादव अजीत यादव, अखिलेश पाल,राजू यादव फौजी, छेदीलाल गुप्ता, अतुल यादव, राहुल यादव,शिवा सोनी,राममिलन पूर्व सैनिक. सहित सैकड़ों की संख्या पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button