उत्तरप्रदेश से भिंड आने वाली बसों पर 7 मई तक प्रतिबंध

भिण्ड,  मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सीमा से आने जाने वाली बसों पर 29 मई से 7 मई तक के लिए रोक लगाई गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोविड संक्रमण को देखते हुए यह रोक का आदेश परिवहन विभाग मुख्यालय ग्वालियर द्वारा जारी किया गया है। भिण्ड जिले की सीमा उत्तरप्रदेश के आगरा, इटावा और जालौन जिले से सीधे जुड़ी हुई है। इन जिलों के अलावा झांसी, ललितपुर सहित अन्य जिलों के लिए अलग-अलग कस्बों से बसें आती-जाती है। इसके अलावा भिण्ड जिले के लहार, मिहोना, दबोह, आलमपुर, रौन, मौ, गोहद एवं मेहगांव कस्बों से भी बसों का आना जाना है।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार भिण्ड जिले में पिछले 28 दिनों में 735 केस नए केस मिले है। इसका मुख्य कारण लोगों का एक जिले से दूसरे जिले में आवाजाही बनी हुई है। विवाह आयोजन के चलते बसों में यात्रियों की भीड़ हो रही है और संक्रमण की आशंका बनी हुई है। इसके चलते प्रदेश सरकार ने यात्री बसों पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुजरात, राजस्थान और दिल्ली से आने वाली बसों पर फिलहाल प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button