BJP नेता के बिगड़े बोल, बच्चों को लोहा खरीदना और चलाना सिखाएं

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक नेताजी ने झंडारोहण (Flag Hoisting) के दौरान हम दो हमारे पांच का नारा दिया।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा (Vineet Agrawal Sharda) यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि एक बच्चे को लोहा खरीदना और चलाना भी सिखाइए।

उन्होंने कहा कि जब तक हम दो हमारे दो का नियम (Family Planning Rule) नहीं बनता तब तक हम दो हमारे पांच का सभी संकल्प लें।

नेताजी ने कहा कि जब तक नियम नहीं बनता तब तक हम दो हमारे दो के सिद्धांत को समाप्त करना चाहिए।

उन्होंने सरकारों से अपील की कि या तो ये हो जाए कि उनके भी दो हमारे भी दो या फिर हम दो हमारे पांच का सभी को संकल्प लेना चाहिए।

बीजेपी नेता ने पांच बच्चों में से हर एक को किस काम में लगाया जाए, इसका भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पढ़ा लिखा बच्चा राजनीति में जाए।

एक बच्चे को मान मर्यादा इज़्जत बचाने के लिए लोहा खरीदना और लोहा चलाना सिखाइए. एक बच्चे को  सेना में भेजिए।

एक बच्चे को व्यापार में लगाइए और एक बच्चे को आईएएस- पीसीएस बनाकर भारत की सेवा में लगाइए।

शारदा ने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे पवित्र दिन है और इस दिन या तो हम दो हमारे दो या फिर हम तीन हमारे तीन का नियम सरकार सभी के लिए बना दे।

या फिर आज हम सब संकल्प लें कि सभी हम दो हमारे पांच का पालन करेंगे.

Related Articles

Back to top button