कोरोना वैक्सीन लगते ही 3 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, जानिए क्या हुई दिक्‍क्त

पहली डोज के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, चिकित्सकों की निगरानी में भेजा

इटावा. कोरोना का कहर जारी है। वहीं तिसरी लहर को देकते हुए किशोरो को वैक्सीन लगाया जा रहा हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी किशोर भी इसे लेकर जागरू​क दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को इसी कड़ी में इटावा में एक इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन चल रहा था लेकिन इस दौरान तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। पहली डोज के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद चिकित्सकों की निगरानी में भेजा गया।

बता दे कि प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर इलाके मे रणवीर सिंह मेमोरियल इंटर कालेज हरिहरपुर में वैक्सीनेशन किया जा रहा था। इस दौरान तीन छात्राओं की हालत बिगड़ गई। डा.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में उन्हें ले जाया गया। डॉ. शिवम राजपूत अनुसार वैक्सीनेशन के बाद इस प्रकार हालत बिगड़ना खास बात नहीं है। यही कारण है कि वैक्सीनेशन स्थल पर वैक्सीन लगवाने वाले को आधा घंटे तक आराम करने की सलाह दी जाती है। तीनों छात्राएं जल्द सामान्य हो जाएंगी।

वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद उनको सांस लेने में तकलीफ

जानकारी के मुताबिक वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद उनको सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। इनमें दो छात्राओं की हालत देर शाम तक सामान्य नहीं हो सकी थी। इस कारण अभिभावक और कॉलेज का स्टाफ खासा परेशान था। 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को अन्य इंटर कालेजों की तरह रणवीर सिंह मेमोरियल इंटर कालेज में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीम पहुंची थी।

बिगड़ी हालत तो करना पड़ा ये काम

वैक्सीन लगने के बाद 16 वर्षीय श्रद्धा पुत्री अमित कश्यप निवासी अहलादपुरा बसरेहर, 15 वर्षीय अंकिता पुत्र प्रमोद निवासी अमृतपुरा बसरेहर व 15 वर्षीय कंचन पुत्री रवि निवासी हरिहरपुर की हालत बिगड़ गई। तीनों हाईस्कूल की छात्राएं हैं। उनको करीब चार बजे जिला अस्पताल ले जाया गया था. इनमें श्रद्धा को उपचार के कुछ देर बाद होश आ गया था, जबकि अंकिता को आंक्सीजन लगाई गई। कंचन को सामान्य हालत में लाने के लिए उपचार जारी था।

Related Articles

Back to top button