दिल्ली मेट्रो की पटरी पर फिर आत्महत्या, रेड लाइन की घटना

दिल्‍ली मेट्रो की पटरी पर एक बार फिर से शख्‍स के कूदने का मामला सामने आया है | इसकी वजह से मेट्रो ट्रेन के परिचालन में देरी होने की खबर है | जानकारी के मुताबिक, यह मामला दिल्‍ली मेट्रो की रेड लाइन की है | DMRC ने एक बयान जारी कर बताया कि रोहिणी वेस्‍ट मेट्रो स्‍टेशन पर एक यात्री पटरियों पर आ गया | इस वजह से इस रूट पर मेट्रो के परिचालन में देरी हो रही है | बता दें कि सुबह पीक ऑवर होने के कारण इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों को परिशानियों का सामना करना पड़ा है | हालांकि, DMRC ने स्‍पष्‍ट किया है कि अन्‍य रूट पर मेट्रो की आवाजाही सामान्‍य है |

बता दें कि इधर कुछ महीनों में मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ गई हैं | बीते 7 सितम्बर को मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर एक 26 वर्षीय महिला सोनाक्षी गर्ग ने आत्महत्या कर ली थी | पुलिस को दुर्घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला था | इस आत्महत्या के बाद येलो लाइन पर सेवाएं बाधित हो गई थीं | पुलिस ने बताया था कि मृतका की पहचान पहाड़गंज की निवासी सोनाक्षी गर्ग के तौर पर की गई है |

येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है | दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा था, ‘इस घटना की वजह से मेट्रो सेवाएं 15-20 मिनट बाधित रही थीं | पुलिस ने बताया था कि महिला को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया | जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया | उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में ही रखा गया था | उन्होंने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कहा गया था कि उसके इस कदम के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए |

इस घटना के तीन दिन बात 11 सितम्बर को भी मेट्रो के सामने कूदकर एक शख्स ने खुदकुशी कर ली थी | शख्‍स ने आदर्श नगर मेट्रो स्‍टेशन पर चलती मेट्रो के आगे छलांग लगा दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मोत हो गई थी | मेट्रो के प्‍लेटफार्म नंबर एक से शख्‍स की लाश बरामद हुई थी | पुलिस का कहना था कि शख्‍स के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है | इसके साथ ही कोई दस्‍तावेज भी नहीं मिला था, ताकि उसकी पहचान की जा सके |

Related Articles

Back to top button