‘गुजर जाएगा, गुजर जाएगा, जिंदा रहने का जज्बा फिर उभर आएगा ‘ जब अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर लिखी कविता…

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस, नेता अभिनेता जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वही अब से कुछ दिन पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस एक कविता लिखी थी।

 

 

अमिताभ बच्चन की यह कविता कुछ इस प्रकार है :

गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है
फिर उभर आएगा
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा

माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,

माना रात काली है, भयावह है, गहराई है
लोग दरवाजों पे रास्तों पे रूके बैठे हैं,
लोग दरवाजों पे रास्तों रूके बैठे हैं,

कई घबराये हैं सहमें हैं, छिपे बैठे हैं
मगर यकीन रख, मगर यकीन रख
ये बस लम्हा है दो पल में बिखर जाएगा

जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।

 

 

अमिताभ बच्चन की यह कविता उनके कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इस पर और ज्यादा प्रतिक्रिया आ रही है। सोशल मीडिया पर यह कविता बहुत शेयर की जा रही है। अमिताभ बच्चन के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की मनोकामना कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने कोरोनावायरस की जानकारी दी थी। ऐसे में अब वह मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button