कोरोनावायरस के मद्देनजर एयरटेल ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, कम आय वर्ग के ग्राहकों को विशेष छूट

भारत में कोरोनावायरस के मद्देनजर टेलीकॉम कंपनियों को प्रदेश सरकारों ने लोगों को छूट देने के लिए पत्र लिखा था। ट्राई को पत्र में लिखा गया था कि लोगों के फोन कॉल की वैधता को बढ़ा दिया जाए। टेलीकॉम कंपनियों से 1 महीने की मांग रखी गई थी। वहीं अब covid19 संकट से प्रभावित कम आय वर्ग के ग्राहकों की सहायता के लिए, Airtel ने 17 अप्रैल तक 80 मिलियन से अधिक ग्राहकों के लिए प्री-पेड पैक वैधता बढ़ा दी है। इन ग्राहकों के प्लान की वैधता समाप्त होने के बाद भी उनके Airtel नंबरों पर इनकमिंग कॉल जारी रहेंगे।

बता दें कि एयरटेल के अनुसार एयरटेल इन सभी 80 मिलियन ग्राहकों के प्री-पेड खातों में अतिरिक्त 10 रुपये का टॉकटाइम भी देगा, ताकि वे कॉल करने या एसएमएस भेजने में सक्षम हों और अपने प्रियजनों के साथ जुड़े रहें। ये लाभ उपयोगकर्ताओं को अगले 48 घंटों में उपलब्ध होंगे।

Related Articles

Back to top button