बजट के बाद दूसरे दिन भी बाजार में तेजी, सेंसेक्स इतने अंक तक पहुंचा

मुंबई,  वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के उपायों से शेयर बाजार में मंगलवार को भी जबरदस्त तेजी देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 1335 अंक चढ़कर 49,936.49 तक पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी आज तेजी देखी गयी और इसका सूचकांक 382 अंकों की बढ़त के साथ 14,663.55 पर पहुंच गया। दोनों प्रमुख सूचकांकों में पिछले वर्ष 07 अप्रैल के बाद इतना बड़ा उछाल नहीं देखा गया था।

ये भी पढ़ें-‘स्वयंपूर्णा गोवा’ पर केंद्रित होगा प्रदेश का बजट : प्रमोद सावंत

बीएसई का सेंसेक्स एक समय दिन के उच्चतम स्तर 50,154.48 तक भी पहुंचा जबकि इसका न्यूनतम स्तर 49,193.26 रहा।

वहीं निफ्टी का सूचकांक दिन के उच्चतम स्तर 14,731.70 पर रहा जबकि न्यूनतम स्तर 14,469.15 पर रहा।

बीएसई का मिडकैप 1.90 प्रतिशत चढ़ा जबकि स्मॉलकैप में 1.57 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी।

Related Articles

Back to top button