बुलंदशहर : एक ऐसा छात्र जिसने पैरो से लिख दी बोर्ड परीक्षा

बुलंदशहर : पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। ये कहावत यूपी के बुलंदशहर में दिव्यांग रोहित ने पैरों से परीक्षा लिखकर सच कर दिखाई है। रोहित ने आज पैरों की मदद से हिंदी विषय की परीक्षा लिख डाली। हालांकि केंद्र व्यवस्थापक की ओर से रोहित को परीक्षा के लिए कुछ अतिरिक्त वक्त जरूर दिया गया।

रोहित कुमार जहाँगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज में कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं। दरअसल रोहित के दोनों हाथ बचपन से ही खराब हैं। इसलिए रोहित पैरों की उंगलियों से रिटीन वर्क करता है। रोहित का यह हौसला न सिर्फ कालेज में चर्चा का विषय बना हुआ है। बल्कि नगर में भी रोहित की बहुत प्रशंसा हो रही है। केंद्र प्रभारी सीपी अग्रवाल ने बताया की रोहित के लिए सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। ताकि उसको परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें की उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा चल रही है।

बुलंदशहर से पवन शर्मा कि रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button