युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम छोड़ बना चायवाला, विप्रो के साथ कर चुका है काम

कुछ लोगों के पास ऐसा पेशा चुनने की हिम्मत नहीं हो सकती है जिसे वे प्यार करते हैं, लेकिन ऐसा एक व्यक्ति ने कर दिखाया है। छिंदवाड़ा के एक व्यक्ति ने अपना खुद का चाय स्टॉल शुरू करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी और इसे ‘इंजीनियर चाय वाला’ नाम दिया। उन्होंने अतीत में विप्रो जैसी कई बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ काम किया है। हालाँकि, उन्हें आईटी की नौकरी में संतुष्टि नहीं मिली और फिर अपना खुद का व्यवसाय खोलने का फैसला किया।

एक आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के अधिकारी द्वारा 30 अगस्त को पोस्ट साझा किए जाने के बाद रविवार के दिन उनकी तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई। जब इसकी तस्वीरें वायरल होने लगीं तो लोगों ने पूछा कि इसने ऐसा क्यों किया। तब इंजिनियर चायवाले ने कहा कि इन कंपनियों में काम करके इसे वो सुकून नहीं मिल रहा था जो अब मिल रहा है। इसकी वजह ये है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर चाय वाला बचपन से ही बिजनेस करने का सपना देखा करता था। इसलिए लाख कोशिशों के बावजूद इसे नौकरी रास नहीं आ रही थी।

Related Articles

Back to top button