तेलंगाना में बीते 24 घंटे में कोरोना के 978 मामले दर्ज

हैदराबाद (तेलंगाना)। प्रदेश में कोरोना के तेज रफ्तार मामलों में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 978 मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढक़र 2,31,252 हो गई हैं। वहीं इस दौरान कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या राज्य में अब 1307 हो चुकी हैं।

सोमवार को जारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में तेलंगाना में कोरोना के 19,465 सक्रिय मामले हैं। इनमें से 16,430 का इलाज घर में किया जा रहा है, जबकि कल रविवार को महज एक दिन में 1,446 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से घर आ गए हैं। इसके साथ ही अब तक राज्य में 2,10,480 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं रविवार को 27,055 परीक्षण किए गए, जिनमें से 978 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए। अब तक राज्य में कुल 40,79,688 परीक्षण किए गए हैं। जीएचएमसी के तहत 185 मामले दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button