उत्तर प्रदेश में सोमवार को आए 84 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव केस, 1184 संक्रमित

भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र मौजूद है। हालांकि भारत के ज्यादातर राज्य में यह वायरस हर दिन बढ़ता जा रहा है। जिसे रोकने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार हर मुमकिन प्रयास भी कर रही हैं। वही आज के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज 84 कोरोनावायरस के मामले सामने आ गए हैं। देश में लॉक डाउन लगा हुआ है और इससे उम्मीद की जा रही है कि कोरोनावायरस के मामले कम होंगे। हालांकि इस समय जब लॉक डाउन है तब कोरोना वायरस के मामले इतनी तेजी से बढ़े हैं तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर लॉक डाउन नहीं होता तो कोरोनावायरस कितनी तेजी से फैल सकता है।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 84 नए कोरोनावायरस मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1184 हो गई है, जिनमें 1026 सक्रिय मामले, 140 डिस्चार्ज और 18 मौतें शामिल हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अपने अपने घरों में ही रहे।

Related Articles

Back to top button