कोरोना के 75 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों सेः स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के 75 प्रतिशत नए मामले दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से आ रहे हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में जहां 5000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में साढ़े तीन हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

78 प्रतिशत रिकवरी के मामले भी दस राज्यों से ही आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, दिल्ली, ओडिशा शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मामले का औसत 10 प्रतिशत तक घटा है। मौजूदा समय में एक्टिव मामलों की संख्या 7.5 लाख है, जो कि कुल मामलों को 9,85 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर औसतन 1.5 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button