दिल्ली में 669 कोरोनावायरस संक्रमित, बुधवार को 93 मामले आए सामने, सभी तबलीगी जमात के लोग

राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में अब तक 669 कोरोना वायरस संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के 20 इलाके पूरी तरह से सील कर दी हैं। यही नहीं दिल्ली में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर नहीं निकल सकता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब कोई भी व्यक्ति मास्क बिना पहने बाहर नहीं निकल सकता, अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

वहीं आपको बता दे की बुधवार के दिन दिल्ली में 93 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। वही यह 93 मामले ही तबलीगी जमात के लोग हैं। दिल्ली में अब तक जितने भी कोरोनावायरस संक्रमित मामले हैं उनमें से बहुत से मामले तबलीगी जमात के लोगों के हैं। हर दिन रिपोर्ट में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन ज्यादातर मामले तबलिगही जमात के लोगों के आ रहे हैं।

दिल्ली में जो इलाके कोरोनावायरस की वजह से सील किए गए हैं। उनकी पूरी लिस्ट यहां देखें

1. मालवीय नगर के गांधी पार्क का संक्रमण प्रभावित गली
2. संगम विहार, एल-1 की गली नंबर-6
3. शाहजहांबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर-1, द्वारका
4. दिनपुर गांव
5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
6. निजामुद्दीन वेस्ट एरिया (जी और डी ब्लॉक)
7. जहांगीरपुरी का बी ब्लॉक
8. मकान संख्या 141 से मकान संख्या 180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी दिल्ली
9. मंसारा अपार्टमेंट
10. खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिसमें मकान संख्या 5/387 शामिल है
11. गली नंबर-9, पांडव नगर
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशन
13. मयूरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पड़पड़गंज
14. किशनकुंज एक्सटेंशन में गली नंबर- 4 में मकान संख्या- जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान संख्या- जे-3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की तरफ)
15. किशनकुंज एक्सटेंशन एरिया में गली नंबर 4 में मकान संख्या- जे-3/101 से मकान संख्या जे – 3/107, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन
16. गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए- 176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर
17. जे, के, एल और एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डेन
18. जी, एच और जे ब्लॉक्स, ओल्ड सीमापुरी
19. दिलशाद गार्डेन, ए-70 से एफ-19 तक का इलाका
20. प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

Related Articles

Back to top button