कश्मीर के बारापुला में पांच संदिग्ध आतंकी किए गए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है |

इन लोगों को सोपोर इलाके के लोगों को डराने-धमकाने के लिए गिरफ्तार किया गया है | पुलिस के मुताबिक इनके पास से लश्कर के धमकी भरे पोस्टर भी बरामद हुए हैं |

कश्मीर जोन की पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है | सोपोर पुलिस के मुताबिक इन संदिग्धों में से 3 लोगों को इलाके के लोगों को धमकाने और डराने के चलते गिरफ्तार किया गया है | इन लोगों के पास से आपराधिक सामान, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के धमकी भरे पोस्टर भी शामिल हैं, बरामद किए गए हैं | इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है |

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 2 अन्य आतंकी समर्थक उल्फत बशीर मीर और ऐजाज अहमद भट को आज कुपवाड़ा बाईपास क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है | इनके पास से भी आपराधिक सामग्री और गोलाबारूद बरामद किया गया है | शुरुआती जांच में पाया गया है कि दोनों ही मामले एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और ये सभी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते हैं | इन पांचों आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है |

Related Articles

Back to top button