हावड़ा में बस के नहर में गिरने से 40 लोग घायल

कोलकाता  पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के अंतर्गत उलूबेरिया में यात्रियों से भरी बस के नहर में गिर जाने से कम से कम 40 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हावड़ा जिला में गुरुवार की रात मेदिनिपुर में दीघा से देगंगा लौट रही यात्रियों से भरी बस नहर में गिर गयी। जिससे 40 यात्री घायल हो गए। घायलों में से 15 को उलूबेरिकया अस्पताल में भर्ती किया गया है और बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है।

ये भी पढें-महाराष्ट्र में 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर

पुलिस ने बताया कि उत्तर 24 परगना में दीघा से देगंगा लौट रही बस में 75 लोग सवार थे। यह हादसा उस समय हुआ जब वाहन तीव्र मोड पर सड़क से फिसल गयी और हावड़ा जिले के उलुबेरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 पर कुलीनशी में पास की नहर में गिर गयी।बस का चालक और उसके सहायक बस को नहर में छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बचाया गया।

Related Articles

Back to top button