महाराष्ट्र में 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर

मुंबई  महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।
महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। छात्रों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है लेकिन हम साथ में यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनका शैक्षणिक वर्ष बेकार न हो।”

ये भी पढ़ें-आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर इतने फीसदी की

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में परीक्षा की तैयारियों के संबंध में विभिन्न शिक्षा विशेषज्ञों के साथ चर्चा जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का पाठ्यक्रम को कम कर दिया गया है और पेपर पैटर्न को भी निर्धारित किया है। सुश्री गायकवाड़ ने कहा कि पहली से लेकर नौवीं तक की कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही स्कूलों को सूचित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button