मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले, भारत में 248 संक्रमित, 22 मार्च को नहीं चलेगी कोई ट्रेन

भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में अब चार कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 248 पहुंच चुकी है। यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए रविवार यानी 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू लगा दिया है। जनता कर्फ्यू के दिन निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले। इसी के चलते 22 मार्च के दिन देश में कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। यह फैसला केंद्र सरकार ने लिया है।

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार के दिन लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि रविवार 22 मार्च के दिन देश जनता कर्फ्यू लगाएं। इस कर्फ्यू के दौरान सुबह 7:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति अपने अपने घरों से ना निकले। कोरोना वायरस से बचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को प्रिकॉशंस लेने के लिए भी कहा। पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को 2 विश्व युद्ध से भी जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 2 विश्व युद्ध में भी इतने देश को नुकसान नहीं झेलना पड़ा था जितने देशों को इस घातक वायरस की वजह से आज महामारी झेलनी पड़ रही है।

न्यूज़ नशा लोगों से अपील करता है कि 22 मार्च के दिन सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक लोग अपने-अपने घरों में रहे।

Related Articles

Back to top button