दिल्ली में 17,364 नए कोरोना केस, 24 घंटे में 332 लोगों की मौत

दिल्ली. कोरोना (COVID-19) की मार झेल रही दिल्ली (Delhi) में लगातार मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 17,364 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 332 की संक्रमण से मौत दर्ज की गई है. 20,160 लोगों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है. नए मामले सामने आने के बाद अब राजधानी में एक्टिव केस बढ़कर  87,907 हो गए हैं. अब तक कुल कोविड-19 के 13,10,231 मामले सामने आए हैं. 12,03,253 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. संक्रमण की वजह से अब तक 19,071 लोगों की मौत हो गई है.

दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अब दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है. दिल्ली के लिए यह एक अच्छी बात है. लेकिन चिंता की बात यह है कि मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो पा रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना से मरीजों की जान जा रही है. शनिवार को भी पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना की वजह से 332 लोगों की जान चली गई. वहीं, पॉजिटिव मरीजों की तुलना में रिकवर्ड करने वालों की संख्या ज्यादा रिकॉर्ड की गई. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को जहां 17,364 पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किए गए. वहीं रिकवर्ड/ डिस्चार्ज/माइग्रेट करने वालों की संख्या 20,160 रिकॉर्ड की गई. पॉजिटिविटी रेट भी शनिवार को 23.34 % रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में 74,384 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.

Related Articles

Back to top button