इंदौर में 1693 कोरोना के नए रिकॉर्ड मामले, 6 संक्रमितों की मौत

इदौर,  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के एक ही दिन में रिकॉर्ड 1693 मामले सामने आने के साथ 6 उपचाररत संक्रमितों की मौत हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार बुधवार को 9059 जांचे गए सेम्पल में 18.68 की संक्रमण दर से 1693 संक्रमित सामने आए है जबकि 612 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 10,351 हो गए हैं। जिले में अब तक जांचे गए कुल 10,18,679 में 84,290 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमेें से 72,916 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया है। उपचार के कोरोना से 1,023 लोगाें की मौत हुई है। जिले में कुल औसत संक्रमण दर 8.27 प्रतिशत, स्वास्थ्य दर 86.50 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 500 और 100 बिस्तर वाले दो अस्थाई कोरोना केयर सेंटर तैयार किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button