TVS Raider से Hero Glamour तक, 125 सीसी सेगमेंट में कौन-सी बाइक सबसे किफायती?

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक TVS Raider को लॉन्च किया है।  स्पोर्टी डिज़ाइन वाली इस कम्यूटर बाइक 77,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इस बाइक में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है, जो कि 11.22 hp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में LED DRL, डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। आइए जानते हैं 125 सीसी सेगमेंट में बाकी क्या विकल्प हैं और उनकी क्या कीमत है।

Bajaj Pulsar 125 (कीमत 77,843 रुपये): 
बजाज पल्सर 125 दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और स्प्लिट सीट में आती है। स्डैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 77,843 रुपये और स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 80,698 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 124.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 8500rpm पर 11.8PS और 6500rpm पर 10.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज पल्सर 125 में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Hero Glamour (कीमत 74,900 रुपये):
हीरो ग्लैमर 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,700 रुपये है। इसमें 125cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 10.87PS की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ग्लैमर के स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको CBS, i3S स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और ऑटो सेल टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Honda Shine SP125 (कीमत 78,381 रुपये):
Honda SP125 दो वेरिएंट- रियर ड्रम और रियर डिस्क ब्रेक में आती है। ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,381 रुपये है, जबकि डिस्क वेरिएंट की कीमत 82,677 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बाइक में 124cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 10.8PS की पावर जेनरेट करता है। इस तरह देखा जाए तो सबसे सस्ता बेस मॉडल हीरो ग्लैमर का है।

Related Articles

Back to top button