राम मंदिर निर्माण के लिए सीएम योगी की नई अपील, 11 रुपये और एक पत्थर मांगा

राम मंदिर निर्माण को लेकर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोगो से एक बड़ी अपील की है | उन्होंने लोगो से अपील कर कहा है की राम मंदिर के निर्माण के लिए हर परिवार से 11 रुपए और एक पत्थर दें | ये सब यूपी के मुख्यमंत्री ने झारखंड के गिरिडीह में एक चुनावी रैली के दौरान कहा | वो यहां बीजेपी उम्मीदवार नागेंद्र महतो के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे |

बता दें की राम मंदिर पर सुनवाई काफी लम्बे समय चली थी और आखिर में सुप्रीम कोर्ट की 5 लोगो की बेंच ने तय किया की आयोध्या में विवादित ज़मीन पर राम मंदिर बनाया जायेगा | साथ ही मस्जिद के लिए 5 एकड़ ज़मीन तय हुई थी | इस फैसले के बाद से ही राम मंदिर बनवाने को लेकर कई दावे सामने आये | कहा जा रहा है की राम मंदिर 1,111 फुट लम्बा बनाया जायेगा |

वहीँ उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने भी राम मंदिर पर एक बड़ा बयान दिया था। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार सांसद जनपद में थे तब बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा था की उनके निजी मत के अनुसार 6 दिसंबर से मंदिर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा । हालाँकि ६ दिसंबर जा चूका है और अब तक राम मंदिर का कार्य शुरू नहीं हुआ है |

Related Articles

Back to top button